बीच सड़क पर बिजली का पोल और झूलते तार दे रहे हादसों को दावत

बीच सड़क पर बिजली का पोल और झूलते तार दे रहे हादसों को दावत
दौसा। जिला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी के पीछे बुरा फैक्ट्री रोड़ भोमियां जी महाराज मंदिर वार्ड 12 में बिजली का पोल बीच सड़क पर लगा हुआ हैं। यहां तक की पोल पर तार लगे हुए हैं। और जमीन से सिर्फ 5 से 6 फीट की ऊंचाई पर तार लटक रहे हैं। इससे किसी भी दिन हादसे की आशंका बनी हुई हैं। बिजली विभाग की अनदेखी के चलते बीच सड़क पर बिजली का पोल और झूलते तार हादसों को दावत दे रहे हैं। वहां कॉलोनी में रहने वाले मोहनलाल सैनी का कहना हैं। कि विभागीय अधिकारियों को इस बारे में कई बार शिकायत कर अवगत करा चुके लेकिन इस और कोई ध्यान नही दे रहे हैं। शिकायत के बाद भी हल नही हुआ हैं वहां रहने वाले लोगो ने चेतावनी देते हुए कहा कि समाधान नही हुआ...तो वोट नही। विभाग की इस लचर व्यवस्था का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं। लोगो में आए दिन हादसे का डर रहता हैं। सड़क के बीच रात के अंधेरे में खंभे और झूलते तार नजर नही आते और वाहन खंभों व झूलते तारों से टकरा जाने का खतरा बना रहता हैं। वहां रहने वाले छोटे बच्चे इन तारों के आसपास ही खेलते रहते हैं। मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले लोगों लटकते तारों के बीच से ही गुजरते हैं। बच्चों के साथ अनहोनी होने का भय हमेशा बना रहता हैं।