लोक सभा चुनाव सम्पन्न करवाने में मीडिया प्रकोष्ठ कि रही अहम भूमिका

लोक सभा चुनाव सम्पन्न करवाने में मीडिया प्रकोष्ठ कि रही अहम भूमिका
Photo the bhaswar times (dk@pali)

लोक सभा चुनाव सम्पन्न करवाने में मीडिया प्रकोष्ठ कि रही अहम भूमिका

पाली, लोकसभा आम चुनाव में मीडिया प्रकोष्ठ में कार्यरत कार्मिकों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न करवाने के बाद जोधपुर रोड़ स्थित एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

वर्जन /जिला निर्वाचन अधिकारी एल. एन. मंत्री ने कहा कि मीडिया प्रकोष्ठ के कार्मिकों द्वारा बिना किसी परेशानी के शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन अधिप्रमाणन हो या पेड न्यूज का मामला पूरी टीम ने निष्पक्ष भाव से कार्य किया है।

वर्जन/मीडिया प्रकोष्ठ ,सहायक प्रभारी सौरभ सिंगारिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी कार्य टीम वर्क की भावना से किया गया, हालांकि कार्य की सम्पूर्णता के लिए मीडिया प्रकोष्ठ एवं सोशल मीडिया की समयवार अलग अलग टीमें बनाकर कार्य सौंपे गए थे। जिसका उन्होंने बखुबी अंजाम दिया। 

इसी कार्यक्रम के क्रम में कार्मिकों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रकोष्ठ को माला साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया।

     *उत्कर्ष कार्य करने पर ये हुए सम्मानित*

विक्रमसिंह परिहार, नंदलाल शर्मा, धीरजप्रकाश, अम्बुज पंचौरी, घीसूलाल दवे, भगतसिंह, बाबूलाल साहु, राजेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, नरपत मेवाड़ा, नरपतसिंह, हेंमत कुमावत, अनिल ओझा, कपिल शर्मा, चन्द्रप्रकाश, अनुज दवे, हनुमानराम, त्रिभुवनसिंह, सुनील विश्नोई, मांगीलाल, जोगेन्द्र आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।