नवोदय में चयन होने पर हिमांशी का किया सम्मान

नवोदय में चयन होने पर हिमांशी का किया सम्मान

नवोदय में चयन होने पर हिमांशी का किया सम्मान


दौसा। शहर के मंडी रोड स्थित इनोवेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में से हिमांशी सैनी का नवोदय में चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजनी पारीक ने बताया की हिमांशी सैनी प्रारंभ से कठिन मेहनत करने वाली छात्रा रही है।पढ़ाई के साथ-साथ हिमांशी सैनी सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अव्वल हैं।टॉप करने वाली छात्रा हिमांशी सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षको को दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य उपस्थित अध्यापक गणश्वेता पारीक मीनाक्षी नगर मोनिका शर्मा जेपी मीणा इंद्र कुंद्रा राकेश जॉन दिव्या गोयल आरती शर्मा मनीष शर्मा हेमलता विजय भरत गुर्जर नीति शर्मा वह हिमांशी के पिता कमलेश सैनी, माता सुनीता सैनी भी उपस्थित रहे।