बजरंग दल के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

बजरंग दल के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

बजरंग दल के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।

पाली शहर के बजरंग बाड़ी से हैदर कॉलोनी आने वाले आम रास्ते बांडी नदी के पास दिनांक 20-6-24 को गाय के सिर व अन्य अवशेष सार्वजनिक स्थल पर पड़े होने की सूचना पर विवाद उत्पन्न हुआ तथा विवाद के चलते पुलिस द्वारा उन अवशेषों को सार्वजनिक जगह पर डालने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर उल्टा हिंदू समाज के लोगों के ऊपर ही लाठी चार्ज कर दिया वह आज तक दोषी लोगों के खिलाफ कोई कठोर ठोस कार्यवाही नहीं हुई जिस से हिंदू समाज आहत हुआ है बांडी नदी जैसे आम रास्ते पर जहां रोजाना हजारों लोगों आवाजाही रहती है वह सार्वजनिक स्थान पर पशुओं के सिर के कंकाल अन्य अवशेष डालने से सर्व हिंदू समाज पाली लोगों की भावनाएं आहत हुई है मौके पर मिले पशु की शीघ्र फॉरेंसिक जांच करवाई जावे  

 उच्चतम न्यायालय ने 2017 में फैसला सुनाया था कि जानवरों को केवल अधिकारी के रूप से लाइसेंस प्राप्त बुच्छड़ खानों में ही मारा जा सकता है तथा नगर परिषद या नगर निगम को उच्च आदेश की पालना सुनिश्चित करवानी हेतु आदेश दिया गया था की पालना किसी भी रूप में नहीं की जा रही है पाली शहर में ही बिना लाइसेंस की अवैध रूप से बूच़डखानों चलाए जा रहे हैं कुछ बूच़डखानों बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे बूच़डखानों को चिन्हित किया जाकर उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए वह आवश्यक बूच़डखानों की लाइसेंस की भी लिस्ट सार्वजनिक की जाए जिससे अन्य अवैध बूच़डखानों जो चल रहे हैं की उसकी जानकारी हर आम आदमी तक रहे

इस मौके पर साथी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजंरग दल,शिवसेना उदय ग्रुप, गौपुत्र सेना, करनी सेना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,शिव सेना सिंदे ग्रुप,भाजपा युवा मोर्चा, आर्य वीर दल,महाराणा प्रताप कमांडो फोर्स,सुरभि गो सेवा संस्थान आदि रहें।