श्रीराम कथा का पहला दिन राजेंद्र नगर में निकाली शोभायात्रा

श्रीराम कथा का पहला दिन राजेंद्र नगर में निकाली शोभायात्रा
पाली/श्रीराम की कृपा वंही होती है जंहा उनके भक्त रहते है: अनिल वैष्णव राजेन्द्र नगर महिला के पास श्रीराम कि जीवनलीला का वर्णन कर श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ । इस कथा का आयोजन खोजी परिवार कंटालिया की और से आयोजित किया गया है कथा में कथावाचक अनिल वैष्णव की अमृतवाणी से श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ ।
प्रथम दिवस राजेन्द्र नगर स्थित राधेकृष्ण मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा की शुरुआत हुई कलश शोभायात्रा में महिलाओं ने उत्साह से बढ़ चढ़ कर भाग लिया श्रीराम कथा के प्रथम दिवस अनिल वैष्णव ने श्रीराम कथा माहात्म्य व प्रभु श्री राम नाम की महिमा बताते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा वंही होती है जंहा उनके भक्त रहते है
उन्होंने कहा कि प्रभु ने ही मानव शरीर बनाया है लेकिन पुरुषार्थ मनुष्य का धर्म है बिना पुरुषार्थ के कुछ भी प्राप्त होना असंभव है रामकथा से हर जीव की आधि - व्याधि व सन्तापो का हरण होता है संसार के सभी जीवो का मंगल रामकथा के श्रवणपान से हो जाता है
रामकथा का आयोजन जंहा होता है वँहा के आसपास का पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है
राम कथा को केवल सुनना ही नही बल्कि रामकथा से मिलने वाली सीख को जीवन मे उतारना चाहिए
इस दौरान डॉ.आर सी दिनकर श्यामदास,दामोदर दास,सुरेश मेवाड़ा,माणक दास दिवाकर,पूर्ण प्रकाश निम्बार्क पुनमदास,नारायणदास,मक्खन दास,आर डी वैष्णव, जगदीश चन्द्र दिवाकर,सुरेन्द्र जी निम्बार्क,दाता बालसिंह,उगमसिंह खिंवाड़ा,कानाराम जाट,भंवरलाल बांता, जयंतीलाल धनला,नेमीचंद, लिखमाराम पालीवाल आदि रहें।