अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कामनाया स्थापना दिवस

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कामनाया स्थापना दिवस ।
देसूरी/जिला महामन्त्री हितेश माली ने बताया की आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के 6 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया ।इस आयोजन देसूरी के बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में मनाया गया जिसमे योग गुरु संत मांगू नाथ महाराज, संत चेतन नाथ पनौता,संत मुकेश नाथ खिंवाड़ा आदि के सानिध्य में रहा ।कार्यकर्म का शुभारम्भ राम धुन से आरम्भ किया गया।
योग गुरु संत मांगूनाथ महाराज ने कहा कि सनातन धर्म, हनुमान चालीसा , देसूरी तहसील के प्रत्येक गाव में एक हनुमान चालीसा केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।सनातन धर्म को मजबुत करने के लिए आज यह संगठन पुरे भारत के गांव- गांव, ढाणी - ढाणी तक पहुच रहा है। इस मौके पर नवीन पदो की घोषणा भी की गई।
इस मौक़े पर योग गुरु संत मांगूनाथ महाराज देसुरी, संत चेतन नाथ महाराज पनौता, संत मुकेश नाथ महाराज खिंवाड़ा,पीराराम चौहान जोधपुर प्रांत मंत्री,लालाराम प्रजापत प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, भवर लाल वैष्णव बाली जिलाध्यक्ष, हितेश माली जिला महामन्त्री,कमलेश माली जिलाध्यक्ष आरबीडी, प्रभु राम मादा देसूरी तहसील अध्यक्ष, गौरव प्रजापत गौ रक्षा प्रमुख,लाखाराम देवासी मादा, लाल सिंह राजपुरोहित,भगवत सिंह पादरला, रवीन्द्र ओझा, विनोद मारू, महेंद्र सिंह चौहान, हेमन्त पुरी, राजेंद्र सेन, भोमसिंह राठौड़, भेरूसिंह राठौड़, प्रकाश देव, संजय हीराघर सादड़ी, भरत कुमावत इत्यादि रहे।