विशेष योग्यजनों को मिलेगी इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर पात्र आवेदक 7 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

विशेष योग्यजनों को मिलेगी इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर पात्र आवेदक 07 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
पाली/ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर और आसान बनाने के लिए लोक कल्याणकारी योजना की सौगात देने की घोषणा की है। इसके तहत विशेष योग्यजनों को इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर क्रय हेतु एक लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी अरोडा ने बताया कि निदेशालय विशेष योग्यजन, राजस्थान सरकार की योजना ’’मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रोफी) पीडित विशेष योग्यजनों को व्हीलचेयर क्रय हेतु के लिए सहायता योजना-2024’’ अन्तर्गत मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रोफी) पीडित विशेष योग्यजनों को व्हीलचेयर क्रय के लिए एक लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान रखा गया है। योजनान्तर्गत राज्य के मूल निवासी तथा मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ठ विकलांगता संबंधित पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक विशेष योग्यजन को उक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
योजना के संबंध में आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश निदेशालय विशेष योग्यजन की वेबसाइट एवं जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस जगह होंगे फार्म जमा
इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए आवेदन पत्र निदेशालय विशेष योग्जयन की वेबसाइट या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ मूल निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित जिला कार्यालय में दिनांक 07 नवम्बर 2024 तक जमा कराए जा सकेंगे।
जिला स्तर पर चयनित आवदेन को निदेशालय भिजवाया जायेगा तथा निदेशालय स्तर से चयनित फर्म से इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर क्रय करने हेतु ई-वाउचर द्वारा एक लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।