बालाजी मंदिर बाणगंगा नदी और श्मशान घाट में किया पौधारोपण

बालाजी मंदिर बाणगंगा नदी और श्मशान घाट में किया पौधारोपण
ग्राम खुरी खुर्द में बालाजी मंदिर बाणगंगा नदी व श्मशान घाट में पौधारोपण

बालाजी मंदिर बाणगंगा नदी और श्मशान घाट में किया पौधारोपण

दौसा। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते है। जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। इसी क्रम में ग्राम खुरी खुर्द में बालाजी मंदिर बाणगंगा नदी और श्मशान घाट में पौधारोपण किया गया। जिसमें बृजमोहन गुर्जर (सरपंच खुरी कला),एडवोकेट मानसिंह गुर्जर, पूर्व जिला बाल कल्याण समिति न्याय पीठ हंसराज छावडी (दिल्ली पुलिस) बच्चू सिंह गुर्जर, सुरज्ञान सिंह गुर्जर, मिटठन सिंह गुर्जर,,बाबूलाल गुर्जर, ( AAO) प्रहलाद सिंह कसाना,हंसराज गुर्जर, अजय रावत ने हिस्सा लिया। इस दौरान बृजमोहन गुर्जर ने कहा पौधारोपण सबकी जिम्मेदारी है।हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते है तो यह हमें फल,फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देते है। पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है।