शहर में लोगो का फूटा गुस्सा रास्ता जामकर कर किया विरोध प्रदर्शन

शहर में लोगो का फूटा गुस्सा रास्ता जामकर कर किया विरोध प्रदर्शन ।
पाली/ नगर परिषद की पूर्व सभापति कुसुम सोनी नाले में गिर गईं, इस घटना के बाद से भाजपा नेता लगातार नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को एक घंटे तक रास्ता जाम किया गया।
इस दौरान कोतवाल किशोर सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने के बाद भाजपा नेताओं ने रास्ते से जाम हटाया।
नगर परिषद आयुक्त ने शुक्रवार से खुले नाले ढकवाने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया है।भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ ने हादसा स्थल के पास रास्ता जाम कर विरोध जताया। नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे आयुक्त आशुतोष आचार्य और XEN राधाकिशन जाट को घेर कर खरी-खोटी सुनाई
कहा- किसी की मौत के बाद नाले ढकवाएंगे क्या। सड़कों पर खुले घूम रहे जानवर और खुले नाले शहरवासियों की जान के दुश्मन बने हुए हैं।इस दौरान उपसभापति ललित प्रतिमानी, पूर्व सभापति कुसुम सोनी, उनके पति रमेश सोनी, क्षेत्रीय पार्षद अकरम खिलेरी, पार्षद राधेश्याम चौहान, नरेश मेहता, विकास बुबकिया, लुणसिंह राजपुरोहित, जय जयवानी, ओमप्रकाश स्वामी, रमेश परिहार, मुकेश नाहर, रणजीतसिंह राजपुरोहित, निर्मल बालिया, मोहनलाल चारण, बहादूरसिंह राठौड़, अमजद अली रंगरेज, जिशान अली रंगरेज, घनश्याम बोराणा, रमेश बोराणा आदि।
इस मामले के बाद नगर परिषद एक्शन में आया। टीम भेज नाले पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। मामले में आयुक्त आशुतोष आचार्य ने बताया- नाले पर हुए अतिक्रमण के कारण नाला सफाई करने में सफाईकर्मियों को दिक्कत आती है। इसलिए नाले पर जहां-जहां अतिक्रमण हो रखा है उसे हटाने की कार्रवाई शुरू की है।