मुस्लिम  समाज की ओर से  मनाई शहादत की रात

मुस्लिम  समाज की ओर से  मनाई शहादत की रात
Photo the bhaswar times

मुस्लिम  समाज की ओर से  मनाई शहादत की रात l

पाली /मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने करतब दिखाया और शहादत कि रात मनाई गई हैरत एंगेज करतब दिखाते हुए लाठियो का प्रदशन किया,इसी दौरान युवाओं ने आग का गोला बना कर लकड़ियों को अलग अलग तरीकों से हवाई में लहराया गया वही कुछ युवाओं ने मुंह में केसोसिन डाल कर आग पर छिड़की l इसी तरह मुस्लिम समुदाय के पाली शहर के अन्य मोहल्ला में शहादत की रात मनाई गई। इधर सुरक्षा को लेकर जगह जगह पर पुलिस जाप्ता सहित जवानों को भी तैनात किया गया।