रेड क्रास सोसायटी ने राज्य सभा सांसद का किया स्वागत

रेड क्रास सोसायटी ने राज्य सभा सांसद का किया स्वागत
Photo the bhaswar times (dk@pali)

रेड क्रॉस सोसाइटी ने राज्यसभा सांसद का किया स्वागत

पाली/भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य व संरक्षक नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ का रेडक्रॉस परिवार ने साफा, माला तथा मिठाई खिलाकर स्वागत  किया गया । आश्वस्त किया कि सेवा के काम में रेड क्रॉस जिस प्रकार तत्पर है। सइस मौके पर सभापति जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन ,उपसभापति मेघराज बम्ब, कोषाध्यक्ष अमरचंद शर्मा, संगठन मंत्री ओम भंडारी, उपसभापति गौतम खिवसरा, राजेश बलाई, पूर्व सभापति डॉक्टर जेपी उदावत, आपदा प्रबंधन प्रमुख विमल मुंदडा़ कार्यालय प्रमुख दिनेश पवार उपस्थित रहे,