श्री कुबाजी जयंती पर गाजे बाजे साथ निकली शोभा यात्रा

श्री कुबाजी जयंती पर गाजे बाजे साथ निकली शोभा यात्रा
पाली/ पाली शहर में बैंड बाजो की मधुर- धुन पर नृत्य करते पुरुष और महिलाये , भजन गाकर श्री कुबाजी का गुणगान करती महिलाओ फुल वर्षा कर स्वागत शहरवासी झूमे ।रविवार को श्री कुबाजी जयंती पर कुमावत समाज की और से निकाली गई शोभा यात्रा में नज़र आये | जयकारो और गीतों कि ध्वनी से शर का वातावरण श्री कुबाजी महाराज के रंग में रंग गया | शहर के रजत नगर स्थित समाज भवन से आरती कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई जो सिद्ध बालाजी , रामदेव रोड , खेताराम जी की प्याऊ से होते हुए पुनायता रोड स्थित कुमावत वाटिका में पहुची |
शोभा यात्रा में कुबाजी महाराज यात्रा कुमावत वाटिका में पहुचने के बाद सम्मन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे भामशाओ और कार्यकर्ताओं का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |