हरीद्वार रांकावत ब्राह्मण समाज की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन ।

हरीद्वार रांकावत ब्राह्मण समाज की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन ।
Photo the bhaswar times (dk@pali)

हरीद्वार रांकावत ब्राह्मण समाज की वार्षीक बैठक का हुआ आयोजन ।

दिल्ली /रामेश्वर वैष्णव मीडिया प्रभारी ने बताया कि अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली की वार्षीक साधारण सभा का रांकावत भवन, हरिद्वार गंगा विहार कॉलोनी, हरिद्वार में आयाजित किया गया जिसमें करीबन कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। मिटींग के दौरान कई समाज विकास के मुद्दो पर विचार विमर्श हुआ व स्थानीय भवन हरिद्वार के रख-रखाव पर विस्तृत चर्चा हुई साथ ही भवन की प्रबंन्ध कार्यकारिणी का कार्यकाल पुर्ण होने पर नवीन नई कार्यकारिणी के चुनाव भी हुए। जिसमें सर्व सहमती से लक्ष्मीनारायण गोयल, जोधपुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

बैठक कार्यक्रम मे करीब40संस्थाओं के अध्यक्षों सहित पदाधिकारीयों ने भाग लिया।

 जिसमें पुर्व अध्यक्ष मुकेश के० व्यास, राजेन्द्र गोयल, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कोटेचा, माँगेलाल बोराना, रतन माधावत, घीसुलाल माधावत, अजय टाक, रामदास बिरानी, चैन दास सुमेरपुर, मदनलाल बीजोवा, बाबुलाल फौजी, झुमरजी पेशवा, जगदीश बिलाड़ा, मदनदास माधावत, रामचन्द्र मोगडा, भेरुदास पावा, जयकिशन स्वामी, सुभाष स्वामी, कालुदास सुरतगढ़, दिनदयाल नागौर, ओम प्रकाश हनुमानगढ़, लिलाधर सुरतगढ़, मदन मुम्बई, राजेश भाटी, पृथ्वीराज स्वामी, मुखराम स्वामी, मुन्नालाल मोगड़ा, अर्जुन दास रोहट, चुन्नीलाल बिकानेर, चन्द्र प्रकाश नागौर, बुद्धी प्रकाश कुचेरा, फुआराम रानी, श्याम सुन्दर सुमरेपुर, हरिराम स्वामी, रामेश्वर टांक पाली, शंकरदास सिरोही, भंवरदास सिरोही, अशोक फालना, कल्याणदास कोसेलाव, श्याम गोयल जोधपुर ,रामचन्द्र जोधपुर, जयनारायण लुणकरणसर ,बुध्दीराम स्वामी ,तुलसीदास मनावत, लक्ष्मण, दिनेश सिरोही ,राधेश्याम सुमेरपुर ,उदयराम पाली, जगदीश फालना ,अर्जुनदास रोहट व मातृशक्ति आदि रहें।