पाली में खाटू श्याम बाबा श्याम की 12 वीं निशान यात्रा

पाली में खाटू श्याम बाबा श्याम की 12 वीं निशान यात्रा
Photo the bhaswar times (dk@pali)
पाली में खाटू श्याम बाबा श्याम की 12 वीं निशान यात्रा

पाली में खाटू श्याम बाबा श्याम की 12वीं निशान यात्रा

पाली/ पाली में खाटू श्याम बाबा श्याम की 12वीं निशान यात्रा में श्री श्याम निशान यात्रा संघ द्वारा  पाली के गांधी मूर्ति स्थित गीता भवन से रवाना हुई जहां श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम के निशान की विधिवर्त पूजा करके निशान उठाया और वहां से डी. जे .और बैंड बाजे पर खाटू श्याम के भजनों पर नाचते गाते हुए अम्बेडकर सर्किल, सुरजपोल, सोमनाथ मन्दिर, घी का झण्डा, सर्राफा बाजार से होते हुए गोपीनाथजी मंदिर में दर्शन करके अग्रसेन भवन पर पहुंचे।

  संघ रविन्द्र सोनी ने बताया कि 12वें वार्षिक महोत्सव पर श्याम बाबा का चार जगह रंग भी रंगे फूलों से जयपुर, अजमेर और पाली के कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का दरबार सजाया गया। जहां यात्रा में रथ पर, गोपीनाथ मन्दिर, अग्रसेन बगेची और अग्रसेन भवन में श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा के दर्शन किए गए। गिरीश गोयल ने बताया कि पहली निशान यात्रा की पाली में शुरूआत आज से 11 वर्ष पूर्व 11 प्रेमियों की थी जो आज यात्रा में लगभग 2100 प्रेमियों तक पहुंच गई। नीलम बंसल ने बताया कि इस निशान यात्रा में 500 निशान बाबा को चढ़ाए गए हैं। निशान यात्रा में कई सामाजिक संगठन द्वारा श्याम प्रेमियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के बाद सभी श्याम भक्तों के लिए प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था थी

  • रामावतार अग्रवाल ने बताया कि रात्रि को अग्रसेन भवन में भव्य कीर्तन का आयोजन हुवा जिसमें भजन प्रवाहक गौरी अग्रवाल एवं पाली श्याम संकीर्तन परिवार के पुनीत राठी, मयूर अग्रवाल, उमेश आदि द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी।

  • संघ के कैलाश गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा में श्री श्याम परिवार, श्री श्याम संकीर्तन परिवार, श्री श्याम मित्र मण्डल, श्री श्याम महिला मण्डल, पाली अधिकमास परिक्रमा संघ, अग्रवाल मण्डल, माहेश्वरी युवा संगठन और अन्य समाज एवं सामाजिक संगठन का सहयोग रहा।

  • 12 वार्षिक महोत्सव की तैयारियों के लिए श्याम प्रेमी राजेश बिंदल, रजत बिंदल, अनिल पोद्दार, मुकेश जिंदल, महेंद्र अग्रवाल, मयुर गोयल, विष्णु गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, गिरधर गोपाल, मनोज मोटवानी, मुकेश आडवाणी सहित लगे हुए हैं।