भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित ।

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित ।
कंटालिया/पाली (तरुण कुमार उदित)
कंटालिया निकटवर्ती वोपारी मे भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा पाली विधान सभा मारवाड़ जंक्शन मांडा मंडल व सिरीयारी मंडल का संयुक्त सम्मेलन आई माताजी मंदिर भवन वोपारी में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोधपुर संभाग के प्रभारी साहीराम विशनोई व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री शशि प्रकाश प्रजापत का पाली ज़िलाध्यक्ष हेमन्त कुमार चौधरी गादाना ने दुपट्टा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया ।
समारोह में मांड़ा मंडल अध्यक्ष सुरेश वेषणव व सीरियारी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत , रुपसिंह रावत, खिवाराम चौधरी, गणेश राम देवासी लूंबसिह रावत, कैलाश , चेतन चौधरी व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सम्मेलन मे हेमन्त कुमार चौधरी, शशि प्रकाश व सहीराम विशनोई ने मोदी के कार्यों की जानकारी दी व लोकसभा चुनाव में पी पी चौधरी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की ।