वस्तु का उपयोग करते समय या सेवा प्राप्त करते समय बिल व रसीद लेना बताया महत्वपूर्ण
It is important to take bill and receipt while using goods or receiving services.
पाली /पाली में आज जिला परिषद सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर एवं एक संस्था कोशिश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारीयों एवं सरपंचों की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पारी में पाली,रोहट व सोजत ग्राम पंचायतों के तथा दूसरी पारी मे मारवाड जंक्शन व रायपुर के ग्राम विकास अधिकारियो व सरपंचों ने भाग लिया।
- पहली पारी मे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाइड पाली की जिला संगठन आयुक्त डिम्पल दवे थी। इस अवसर पर विशेष अतिथि स्काउट गाइड के पूर्व मंडल सचिव यज्ञदत हाडा थे ।
- कार्यक्रम का संचालन कोशिश एनजीओ के प्रभारी अरविंद कुमार ने किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन व राज्य उपभोक्ता परामर्श केंद्र राजस्थान के चेयरमैन पंकज शर्मा ने मानक ब्यूरो से संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो की जिम्मेदारी वस्तुओं व सेवाओं की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना है उन्होंने बताया की लगभग 22000 वस्तुओं पर मानक चिन्ह अंकित किए हुए हैं उपभोक्ता उन्हें देखकर ही वस्तुओं का चयन करें उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि 1947 में भारतीय मानक संस्था संगठन बना तत्पश्चात 1986 में भारतीय मानक ब्यूरो नाम दिया गया संसद द्वारा 2016 में इसमें संशोधन किया गया तत्पश्चात सुरक्षा विश्वसनीयता के अनुरूपता में इसका प्रचार प्रसार हुआ और यह तभी से निरंतर कार्य कर रहा है उन्होंने बताया की मानक ब्यूरो एक्ट 2016 के तहत इस पर करवाई करने का प्रावधान है मूल रूप से उपभोक्ता खाद्य सामग्री खरीदने में लापरवाही करता है अतः उसकी शुद्धता वह गुणवत्ता के आधार पर ही उत्पादन का एक मार्ग वह एफपीओ चिन्ह देखकर ही वस्तु खरीदें।
- बिजली उपकरणों की खरीद पर बी.ई. ई. चिन्ह देखने का भी सुझाव दिया। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारीगण व सरपंचों को बताया कि आप सभी को अपने क्षेत्र में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम करें। सभी उपभोक्ता वस्तुओं का बिल अवश्य लें किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करते समय या सेवा प्राप्त करते समय बिल व रसीद लेना अति आवश्यक है।
- ग्राम पंचायत में जो वस्तुओं के क्रय की जाती हैं उनके मानकों व उत्पादित वस्तुओं के चिन्हों की उपयोगिता को समझाते हुए बताया कि किसी भी सिविल कार्य, कृषि उपकरण, सिंचाई, जल, स्वच्छता, स्टेशनरी, फर्नीचर, ऊर्जा व घरेलू उपकरण, महिलाओं व बच्चों के विकास के संसाधन आदि उत्पादों की खरीद में मानक चिन्हों का होना अति आवश्यक हैं।
- इस अवसर पर यज्ञदत ने सभी ग्राम सेवकों को व सरपंचों को संबोधित करते हुए भारतीय मानक ब्युरो के महत्व को बताया। उन्होंने कहां की आज की कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण है जिसका लाभ सभी सरपंचों एवं ग्राम सेवकों को उठाना चाहिए अतः सभी को वक्ताओं द्वारा दिए गए संबोधन एवं जानकारी को नोट करना चाहिए तथा इन लाभकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचना चाहिये।
- इस अवसर पर उपस्थित वकील भाटी ने ठेका प्रणाली में गुणवत्ता एवं मानक चीजों को खरीदने पर जोर दिया।
- कार्यक्रम के अंत में अरविंद कुमार ने ऑनलाइन फ्रॉड के हेल्पलाइन नंबर, राज्य एवं केंद्र सरकार के उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारियां दी।।