सचिन के परिवार को आवास व नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सचिन के परिवार को आवास व नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बांदीकुई/दौसा, जयपुर एसएमएस अस्पताल में पिछले दिनों 23 फरवरी को डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गलत ग्रुप ब्लड चढ़ाने से हुई सचिन शर्मा की मौत से जुड़ा मामला सोमवार को सर्वसमाज के लोग जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। सर्वसमाज के लोगो ने जिला कलक्टर देवेंन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 13 फरवरी 2024 को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से सचिन शर्मा की मौत हो गई थी। जिसे लेकर न्याय व उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले दिनों एसएमएस अस्पताल जयपुर के बाहर धरना दिया गया था। जिस समय प्रतिनिधिमंडल द्वारा आश्वासन दिया गया था। जिसकी वजह से धरना समाप्त कर दिया गया था। लेकिन आज दिनांक तक मृतक सचिन शर्मा के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष की तरफ से दुर्घटना से मृत्यु बताकर मृतक के परिवारजन को केवल 5 लाख रूपए की ही सहायता दी गई है। अन्य किसी प्रकार की कोई सहायता नही की गई है। इस लिए आज मृतक के परिवारजन को आर्थिक सहायता व मृतक की माता को या परिवार के किसी भी सदस्य को सरकार की किसी भी योजना के तहत सरकारी नौकरी दी जाए। जो कि मृतक के पिता की पहले से ही किडनी खराब है। परिवार में मृतक ही एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था। जिसके पिछे ही पूरा परिवार चल रहा था। इसलिए अब वर्तमान में परिवार के लालन-पालन व पिता की दवाईयों का खर्च और मृतक की बहन की शादी की जिम्मेदारी पूर्णत्या मृतक के ऊपर ही थी। सम्पूर्ण परिवार मृतक सचिन पर ही आश्रित था। मृतक सचिन शर्मा के परिवार ने मांग की है कि परिवारजन को रहने के लिए आवास मुख्यमंत्री योजना के तहत व मृतक की माता को आंगनबाड़ी जैसी अन्य किसी भी सरकारी योजना में नौकरी दी जाए। मुआवजा राशि दी जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पूर्ण न्याय दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन देंने में कमलेश जोशी,गजेंन्द्र शर्मा, नरेन्द्र जोशी,दीपक शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।