नवनियुक्त थानाअधिकारी का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने किया सोजतरोड़ का निरीक्षण
नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक का जोरदार समाजसेवियो द्वारा स्वागत किया गया
नव नियुक्त थाना अधिकारी देवीदान बारहठ का समाजसेवीयो द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
Editor@omprkash Chohan
पाली/सोजत रोड़। राजस्थान पुलिस महकमो में फेरबदल किया गया जिसमें 65 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। उसमे से चुनाराम जाट को पाली भेजा गया है ।अब वे पाली ज़िले के पुलिस अधीक्षक जिले की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने प्रथम बार स्थानीय पुलिस थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होली सहित अन्य पर्वो को देखते हुए क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखने की सख्त हिदायत दी। थाने में दर्ज अपराधिक मामलों की जानकारी लेकर उनका तुरंत समय निस्तारण करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस का सदैव यह ध्येय रहना चाहिए कि निष्पक्ष जांच हो ताकि पीड़ित व्यक्तियों को न्याय मिल सके। इस दौरान सोजत वृत के उप पुलिस अधीक्षक भोमाराम विश्नोई मौजूद थे। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक के यहां आगमन पर नवनियुक्त थानाधिकारी देवीदान बाहरठ सहित पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। थाना अधिकारी कार्यालय में जाकर थाना अधिकारी सहित पुलिस मय जाप्ता पुलिस टीम कोआवश्यक निर्देश दिए। विभिन्न पुलिस कार्यालय निरीक्षण करते हुए पाली पहुंचे।
नव नियुक्त सोजत रोड थानाधिकारी देवीदान बाहरठ का किया स्वागत ।
नव नियुक्त सोजत रोड थानाधिकारी देवीदान बाहरठ ने कार्यभार ग्रहण करने पर नव नियुक्त सोजत रोड थानाधिकारी देवीदान बाहरठ का महेश सोनी सोजत भाजपा मंडल द्वारा साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सोजत रोड कुंदन सिंह पवार द्वारा पाली पुलिस अधीक्षक महोदय पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
माल्यार्पण स्वागत अभिनंदन करते हुए समाजसेवी पाली जिला के शान्ति एवम सद्भावना समिति के जिला सदस्य कुंदन सिंह पवार ने पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पुलिस प्रशासन का मुझे जिले में दुसरी बार जिला सदस्य शांति एवं सद्भावना समिति सदस्य बनने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
भाजपा मण्डल मंत्री महेश सोनी, सुरेश प्रजापत प्रदीप राजसिंह कांग्रेस नेता, जय नारायण गहलोत भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश जी सोनी मंडल महामंत्री कुंदनसिंह पवार जिला संयोजक ओमप्रकाश वैष्णव पुलिस मित्र ,सुरेश प्रजापतिआदि उपस्थित थे। एवं थानाधिकारी देवीदान बाहरठ ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि थाना क्षेत्र के लोग इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे एवं बाहरठ ने कहा कि सोजत,सोजत रोड के ग्रामीणों द्वारा किए गए बहुमान, स्वागत का आभार जताया