पाली लोडिया तालाब निकट मिला वृद्ध का शव -मौके पर पहुंची पुलिस

लोडिया तालाब निकट मिला वृद्ध का शव मौके पर पहुंची पुलिस।
पाली. शहर के लोर्डिया तालाब किनारे स्थित राम रसोड़ा के सामने रविवार दोपहर को एक वृद्ध का शव पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पाली/ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि शहर के नया बस स्टैंड के पीछे स्थित गणेश नगर निवासी बाबूलाल सरगरा जिसका शव रविवार दोपहर लोर्डिया तालाब किनारे स्थित राम ससोड़े के सामने पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को मोक्ष रथ से बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।