सैन समाज की निकाली शोभायात्रा

सैन समाज की निकाली शोभायात्रा
पाली में सैन समाज की ओर से सैन महाराज की जयंती पर रविवार को गाजे-बाजे के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शहर के पानी दरवाजा मंदिर से शोभायात्रा रवाना हुई जो शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित समाज की बगेची पहुंच सम्पन्न हुई जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया
पाली/पानी दरवाजा स्थित सैन महाराज के मंदिर से सवेरे से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। घुड़सवार शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए चल रहा था। सैन समाज के लोग पूरे रास्ते सैन महाराज के जैकारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए तो जोश से लबरेज युवा पूरे रास्ते डांस करते हुए चल रहे थे। रास्ते में कई जगह शोभायात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। पानी दरवाजा सैन महाराज के मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा बादशाह झंडा, सर्राफा बाजार, गोल निम्बड़ा, रूई कटला, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित समाज बगेची पहुंच सम्पन्न हुई। जहां महाप्रसादी का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख भी पहुंचे। इसके साथ ही सैन विकास समिति के अध्यक्ष अचलाराम सैन, सौरकार संघ के अध्यक्ष रतनलाल सैन, विनय कुमार, सत्यनारायण, नारायण सैन, भंवर सैन, पदम सैन, गोपाल शर्मा, अम्बालाल चौहान, लोकेश चौहान आदि रहें।
स्लगन पवन पाण्डे