रोट्रेक्ट क्लब ऑफ राइजिंग स्टार्स पाली के सदस्यों ने बच्चों के साथ मनाई बसंत पंचमी

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ राइजिंग स्टार्स पाली के सदस्यों ने बच्चों के साथ मनाई बसंत पंचमी
द भास्वर टाइम्स news network (dk@pali)
पाली बसंत पंचमी पर्व पर रोट्रेक्ट राइजिंग स्टार्स के अध्यक्ष शैलेष अग्रवाल और सचिव जितेंद्र डुंगरवाल ने अपने क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ बसंत पंचमी मनाई गई। सभी को धार्मिक पुस्तके,कॉपिया,पेन एवम मिठाई भी वितरित की गई।कार्यक्रम में क्लब के रिषभ सिंघल,शैलेष अग्रवाल, जितेंद्र डुंगरवाल, प्रफुल कवाड और अध्यापिका सुनिता,भीगसिंह आदि ।