दूसरो को बचाने के चक्कर में अपनी जान कि कुर्बान ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ाया  ट्रैक्टर चालक की मौत

दूसरो को बचाने के चक्कर में अपनी जान कि कुर्बान ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ाया  ट्रैक्टर चालक की मौत
Photo the bhaswar times (dk@pali)

दूसरो को बचाने के चक्कर में अपनी जान कि कुर्बान ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ाया  ट्रैक्टर चालक की मौत ।

ब्यावर के उदयपुर रोड स्थित चुंगीनाका के निकट शनिवार शाम बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिससे गिरकर टैक्टर चालक की मौत हो गई। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

पाली/मिली जानकारी के अनुसार भाद्रजून के निकट पीपला की ढाणी गांव निवासी प्रवीण मेघवाल जो शनिवार शाम को अपने गांव से दिल्ली के गुड़गांव में काम-काज के लिए अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। रास्ते में ब्यावर के उदयपुर रोड स्थित चुंगीनाका के निकट एक जेसीबी चालक मिट्टी हटाने का कार्य कर रहा था। धूल का गुब्बार होने के कारण अचानक एक बाइक सवार ट्रैक्टर के आगे आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने अपना ट्रैक्टर डिवाइडर  पर चढ़ गया जिससे गिरकर प्रवीण घायल हो गया। उसे ब्यावर के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे परिजनो ने पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर आए। यहां रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसके बाद पोसटमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। 

सलग्न ( पवन पांडे)