राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित 


दौसा/विधानसभा क्षेत्र स्वीप प्रकोष्ठ दौसा व देवगिरि साहित्य शोध संस्थान दौसा के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान दिवस के अवसर पर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान की शपथ द्वारा महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी । राजस्थान दिवस के अवसर पर महिला मंच द्वारा राजस्थानी परम्परा के महत्व को बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थानी वेशभूषा,राजस्थानी गीत, राजस्थानी नृत्यों की मनभावन प्रस्तुती दी गई। विधानसभा स्वीप प्रभारी धर्मराज शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं को आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। वहीं मतदान के महत्व को बताकर सभी महिला मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीम के सदस्य रामबाबू शर्मा ने किया। इस दौरान कमला शर्मा प्रधानाचार्य, सुनीता शर्मा समाजसेवी, श्रेयांशी खण्डेलवाल का प्रथम बार मतदान करने के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कल्पना शर्मा, प्रियंक जागा, तनु इंगोरिया, संगीता वधावन, बेबी शर्मा, श्रेयता खण्डेलवाल, बीना शर्मा, सन्तोष शर्मा, भावना शर्मा एवं सलोचना गुप्ता उपस्थित थी।