70 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगी राज्य सरकार सीएम शर्मा

70 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगी राज्य सरकार सीएम शर्मा

70 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगी राज्य सरकारः सीएम शर्मा 


लालसोट/दौसा, ईआरसीपी को लेकर पूर्वी राजस्थान में धन्यवाद सभा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को पूर्वी राजस्थान दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय मंत्री गजेंन्द्र सिंह शेखावत लालसोट पहुंचे। वहां आयोजित आभार सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह लोगो ने फूल बरसाकर और मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम शर्मा ने कहा प्रदेश को पानी के मामले में समृद्ध बनाने के लिए हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने ईआरसीपी की शुरूआत की थी। लेकिन पिछली सरकार ने राजनीति करते हुए पूर्वी राजस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण इस परियोजना को अटकाने और भटकाने का कार्य किया। एमओयू पर इसे शीघ्र धरातल पर लाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है इसका बजट 37 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 45 हजार करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मजदूर, युवा, महिला और किसानों की सरकार है। हमने मात्र दो महीने के कार्यकाल में ही संकल्प पत्र के वादों को पूरा करना प्रारम्भ कर दिया है। राज्य सरकार 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया गया।आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। यदि जरूरत पड़ी तो ऐसे मामलों की सीबीआई से भी जांच करवाई जाएगी। प्रदेश को गैंगवार से मुक्त करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठित की गई है। साथ ही, राज्य सरकार ने 73 लाख परिवारों की महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेण्डर, गेंहू की एमएसपी पर 125 रूपए का अतिरिक्त बोनस व किसान सम्मान निधि की राशि में 2 हजार रूपए की वृद्धि जैसे कई जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। देश को गरीबी से मुक्त करने व वंचित तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनसे गरीबों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व बदलाव आया है। ट्रिपल इंजन सरकार की ताकत से चंद महीनों में ही दो बड़े ऐतिहासिक समझौते मूर्त रूप ले पाए हैं। केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार के संयुक्त प्रयास से संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) का त्रिपक्षीय एमओयू संभव हो पाया। वहीं, शेखावाटी क्षेत्र को जल उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र-हरियाणा व राजस्थान सरकार के बीच ताजेवाला हैड वर्क्स से जुड़ा समझौता हुआ। जिससे सीकर, चुरू और झुन्झूनूं जिलों को यमुना का पानी मिल सकेगा और उनकी तीन दशक से अधिक पुरानी मांग पूरी होगी।

ईआरसीपी से बदलेगी पूर्वी राजस्थान की तकदीर और तस्वीर-

इस दौरान केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना एकीकृत ईआरसीपी को प्रमुख प्राथमिकता वाली 5 लिंक परियोजनाओं में शामिल किया है। जिससे इस योजना पर त्वरित गति से कार्य होगा। उन्होंने कहा कि एकीकृत ईआरसीपी आजादी के बाद प्रदेश की सबसे बड़ी नहर परियोजना होगी जिसमें प्रदेश के नये जिलों सहित कुल 21 जिलों की साढ़े 3 करोड़ आबादी को अगले 5 दशक तक पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच के अनुरूप मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के बाद देश की यह दूसरी नदी लिंक परियोजना है। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। शेखावटी क्षेत्र को यमुना नदी से पानी उपलब्ध कराने के लिए ताजेवाला से प्रवाह प्रणाली के क्रम में केन्द्र सरकार, हरियाणा सरकार और राजस्थान सरकार के बीच ऐतिहासिक त्रिपक्षीय एमओयू हुआ है। इससे इस क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। आभार सभा और धन्यवाद कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सी.पी जोशी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्राी गजेंद्र सिंह शेखावत, कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश धादीच, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, विधायक जितेंद्र गोठवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा, महवा विधायक राजेंद्र मीणा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीलाल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र मीणा, जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रभूदयाल शर्मा,  जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट बीना महावर, उपखंड अधिकारी लालसोट नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी रामगढ़ पचवारा वर्षा मीणा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नमन शर्मा, युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन,प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, लालसोट नगरपालिका चेयरमैन पिंकी चतुर्वेदी , जिला महामंत्री लाखन सिंह, सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।