पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया।
पाली /पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि पाली औद्योगिक थाना क्षेत्र में तरबूज व्यापारी के साथ हुई वारदात को देर रात घर जाते वक्त आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम, सी ओ सिटी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एस. एस. ओ.पाना चौधरी की टीम को मिली सफलता। औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि पाली के हिम्मतनगर में चांदमल नामक युवक जो तरबूज की दुकान लगता है युवक देर रात 3:00 बजे अपने घर जा रहा था। तभी औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित विवेक स्कूल के पास में एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और मोबाइल मांगा, मना करने पर दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसके मोबाइल और 28000 रुपए लेकर फरार हो गए! पीड़ित द्वारा औद्योगिक थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सर्वोदय नगर निवासी कारण और पुखराज को गिरफ्तार किया गया।