सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा गांव में बीती रात चोरों ने दो स्थानों को निशाना बनाया
Desuri
सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा गांव में बीती रात चोरों ने दो स्थानों को निशाना बनाया।
द भास्वर टाईम
सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा गांव में बीती रात चोरों ने दो स्थानों को निशाना बनाया। वाराही माता मंदिर के पीछे स्थित पकाराम चौधरी के घर और पास के चौधरी समाज भवन में चोरी की वारदात हुई। घर से नकदी, कंदोरा और चांदी के आभूषण सहित लाखों का सामान चोरी हो गया।
जानकारी के अनुसार, पकाराम चौधरी पुणे में रहते हैं। उनकी पत्नी सात दिन पहले ही गांव आई थीं और घटना के समय अपने जेठ के घर सोने गई हुई थी। इसी दौरान, चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 7 हजार रुपए नकद, एक चांदी का कंदोरा और अन्य चांदी के आभूषण चुरा लिए।
चोरी की सूचना मिलते ही सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों ने पकाराम चौधरी के घर के साथ ही पास में स्थित चौधरी समाज भवन के भी ताले तोड़ दिए।
मोरखा गांव में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गांव से एक बाइक और बाण माताजी मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी हैं, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।