पुस्तक मेले के दूसरे दिन शनिवार को कई विद्यार्थियों और समुदाय के लोगों ने लिया भाग

छात्र गणित और विज्ञान के रोचक तथ्यों में डूबे
पुस्तक मेले के दूसरे दिन शनिवार को कई विद्यार्थियों और समुदाय के लोगों ने लिया भाग
पाली/अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और शिक्षा विभाग पाली के सहयोग से आयोजित साहित्य संगम और पुस्तक मेले के दूसरे दिन शनिवार को कई विद्यार्थियों और समुदाय के लोगों ने भाग लिया। छात्र विभिन्न कोनों में सक्रिय रहे, विज्ञान के रोचक तथ्यों को गतिविधियों और प्रैक्टिकल उपायों के माध्यम से जानते रहे। साथ ही, गणित के कोने में मौजूद पहेलियाँ उनकी सोच को चुनौती देने लगी, जबकि संवैधानिक मूल्यों को समझते हुए वे अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, और गांधी जैसे व्यक्तित्वों को और गहराई से समझने का प्रयास करते रहे।
- मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा "पपेट शो"का प्रस्तुतिकरण मुख्य आकर्षण का केंद्र बना।इस उत्सव ने छात्रों को न केवल विज्ञान और गणित के प्रति रुझान बढ़ाया बल्कि उन्हें समाज में महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों के संदेश और सोच को समझने का भी मौका दिया।
- रविवार को कार्यक्रम इस प्रकार रहेगाहाउसिंग बोर्ड स्थित अंबेडकर भवन में आज सुबह 11 बजे से शिक्षक परिचर्चा होगी। शाम 4 बजे से शहर के स्नातकोत्तर व महाविद्यालय के विद्यार्थी नाट्य मंचन किया जाएगा, साथ ही में "ओपन माइक इवेंट" के ज़रिए शहर के सभी युवा साहित्यकार , लेखक , गीतकार आदि अपनी रचनाओं को सबके सामने प्रस्तुत करेंगे ।