पाली के केशव नगर में हुआ नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य परामर्श

पाली के केशव नगर में हुआ नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य परामर्श
Photo the bhaswar times (dk@pali)

पाली के केशव नगर में हुआ नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य परामर्श।

 पाली प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि केशव नगर स्थित भेसागर माता मंदिर में शिविर का आगाज राम दरबार के समक्ष दीपप्रज्वलन कर किया गया ।बजरंग दल के द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैप जांच शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में बी.पी शुगर, गुटना, श्वास,लकवा, गठिया, दमा, अस्थमा, टाइफाइड, लिवर रोग, शिशु रोग,सहित बीमारियों की निःशुल्क जाँच की गई ।

जिसमे डॉ लक्ष्मण सोनी, डॉ मदन राजपुरोहित, डॉ दिनेश सीरवी, डॉ मांगीलाल सीरवी(भवानी लेब) की तरफ से नि:शुल्क जाँच की गई व बीमारी सम्बंधित दवाइया भी निःशुल्क वितरण की गई साथ ही सेवा सुरक्षा संस्कार का नारा देते हुए पर्यवारण का ध्यान रखते हुए वर्षा रोपण भी किया गया ।

जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि शिविर में

प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी,विभाग विशेष सम्पर्क प्रमुख भीमराज चौधरी, जिला अध्यक्ष नरेंद्र माछर, जिला मंत्री प्रवीण सीरवी, नीरज सोनी,जिला सह मंत्री अनील चौहान,  सेवा प्रमुख प्रवीण सोनी, केलाश कुमावत, श्रवण भीलवारा, रमेश थावानी, गणेश कुमावत, हरीश पांडे,विशन सिंह पादरला, विनोद कुमावत, राहुल बंजारा,यश बारिया इत्यादि रहे।