महंत अर्जुंनदास महाराज आवागमन पर समाज के लोगो ने किया स्वागत

महंत अर्जुंनदास महाराज आवागमन पर समाज के लोगो ने किया स्वागत।
पाली/रोहट स्थित कलाली गांव में अखिल भारतीय सरगरा समाज के महंत अर्जुन दास महाराज आवागमन में सरगरा समाज के लोगो ने महाराज का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान महंत ने विष्णु सरगरा को समाज में जाग्रती के लिए किए गए कार्यों का गुणगान कर माला पहनाई। संबोधन मे विष्णु सरगरा ने कहा कि शिक्षा और नशा मुक्ति पर समाज को ध्यान देना आवश्यक है। वही अखिल भारतीय सरगरा समाज के केंद्रीय धार्मिक स्थल धाम पिचियाक में मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु विकास कार्य शुरू होने पर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर महाबली सेना संरक्षक मांगिलाल खांडी, हरचंद कलाली, रामभंवर लाल लालकी, भंवर लाल कलाली, सूजाराम, केवल, ढोकलाराम लालकी, मांगीलाल रामपुरा, मोहन धिगाणा, लक्ष्मणराम डूंगरपुर, भंवरलाल बिठु, दुर्गाराम रोहट, भागीरथ दुदली, लक्ष्मण रूडकली, मोहन डूंगरपुर, भरत कलाली व कुकाराम निमबली आदि समाज के पंचगण इत्यादि रहे।