स्वास्थ्य विभाग ने कि बडी कार्यवाही

स्वास्थ्य विभाग ने कि बडी कार्यवाही
Photo the bhaswar times (dk@pali)

स्वास्थ्य विभाग ने कि बडी कार्यवाही। 

खाद्य सुरक्षा टीम को न्यू जोधपुर स्वीट एवं नमकीन पर मिली कई अनियमितता, कार्यवाही कर खाद्य पदार्थों के 5 सेंपल लिए गए 

पाली,शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत पाली चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने बर कस्बे में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान दुकान में मिली कई अनियमितताएं, कार्यवाही करते हुए पांच खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। 

 वर्जन सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय के निर्देष पर बुधवार को पाली से चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा बस कस्बे के चोराहे पर संचालित हो रही न्यू जोधपुर स्वीट एण्ड नमकीन बर पर छापा मारा तथा टीम को निरीक्षण के दौरान मिठाई की दुकान में कई तरह की अनियमितता पाई गई। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने एफएसएसए एक्ट 32 के तहत सुधार नोटिस जारी कर 3 दिन में पाई गई अनियमितता के सुधार करने के निर्देष दिए है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के निर्देषों की पालना नहीं करने पर दुकान का खाद्य लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।

 इसी तरह सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल द्वारा गठित टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए इस दुकान से उपयोग में लिया गया आयल, घी, घेवर, कचैरी, दही के पाॅच नमूने लिए गए। एफएसएसए एक्ट के तहत यहां से खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भिजवाए गए है,टीम में एफएसओ भूराराम गोदारा, ओमप्रकाष प्रजापत कार्यवाई में  मोजूद रहे।