लोकसभा आमचुनाव-2024 मतगणना की तैयारियां को लेकर आवश्यक दिए निर्देश - एल एन मंत्री

लोकसभा आमचुनाव-2024
मतगणना की तैयारियां को लेकर आवश्यक दिए निर्देश - एल एन मंत्री
पाली/ लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतगणना 4 जनू 2024 को जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ कॉलेज में होगी ,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सोमवार को राजकीय बांगड़ कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर एल एन मंत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतगणना को लेकर की गई सभी प्रकार की तैयारियों के बारे में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री ने बताया कि मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश ले पाएंगे तथा प्रवेश के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पास दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनें जिला मुख्यालय पर बांगड कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। सभी मतगणना कक्ष संबंधित स्ट्रांग के पास ही है एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम के परिवहन के लिए बेरीकेटिंग सुनिश्चित कर ली गई है। प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ, आरएसी एवं राजस्थान पुलिस के जवानों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं तथा प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। अग्निशमन यंत्र आदि के भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना से संबद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए गए निर्देशानुसार निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही मतगणना में लगे सभी कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था, भोजन, पर्यवेक्षक कक्ष, व्यवस्था राउंड वॉर गणना ,पानी बिजली ,गर्मी को देखते हुए उस अनुरूप सभी व्यबस्थाओ के बारे में मेडिकल व्यवस्थाओं आदि के बारे में विस्तार से निर्देश दिये।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ,चूनाराम जाट , उपजिला निर्वाचन अधिकारी , डॉ राजेश गोयल , अतिरिक्त कलक्टर , भवानी सिंह पंवार , सीईओ जिला परिषद , नोडल अधिकारी मीडीया , नन्दकिशोर राजौरा, यूआईटी सचिव, डॉ पूजा सक्सेना , साथ ही सभ प्रकोष्ठों के संबधित अधिकारी रहें।