सिद्धिका लखावत को हीरक पंख” पुरस्कार प्राप्त होने पर किया सम्मान

सिद्धिका लखावत को हीरक पंख” पुरस्कार प्राप्त होने पर किया सम्मान

सिद्धिका लखावत को हीरक पंख” पुरस्कार प्राप्त होने पर किया सम्मान 

सोजत। स्थानीय संघ सोजत सिटी के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर  छात्रा सिद्धिका लखावत को स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

सिद्धिका लखावत को स्काउटिंग के बुलबुल सेक्शन में “हीरक पंख” पुरस्कार प्राप्त होने पर यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में सीओ स्काउट गोविंद प्रसाद मीणा एवं सीओ गाइड डिंपल दवे ने सिद्धिका को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान देकर उसका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि हीरक पंख पुरस्कार स्काउट-गाइड गतिविधियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना एवं प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है। सिद्धिका की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस दौरान प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्रवण कुमार परिहार एवं ट्रेनिंग काउंसलर हेमंत कुमार परिहार और हनुवंत सिंह बारहठ ने सिद्धिका की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि सिद्धिका के पिता अवधेश लखावत, स्थानीय संघ सोजत सिटी में स्काउटिंग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं एवं वे वर्ष 2003 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।

स्काउटिंग के क्षेत्र में उनका योगदान राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बना चुका है। उन्होंने तमिलनाडु के त्रिची में आयोजित गोल्डन जम्बूरी तथा राष्ट्रीय जम्बूरी, रोहट (पाली) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही उन्होंने हिमालय वुड बैज जैसी सर्वोच्च स्काउटिंग योग्यता अर्जित की है।हाल ही में 19 वी राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

स्थानीय संघ, सोजत के सचिव रहते हुए उन्होंने संघ को जिले में उत्कृष्ट स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने सिद्धिका लखावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।