कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख विभागों के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख विभागों के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख विभागों के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

हीटवेव प्रबन्धन पर रहा फोकस, भीषण गर्मी को देखते हुये सरकारी प्रयासो के साथ जनभागीदारी को बढायें, कार्यों को अलग तरीके से सम्पादित करें ताकि सकरात्मक आउटपुट आयेः- प्रभारी सचिव किशन

(पाली द भास्वर टाइम्स न्युज नेटवर्क)

पाली /जिला प्रभारी सचिव पी सी किशन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुये सरकारी प्रयासों के साथ जनभागीदारी को भी बढ़ाये व आमजन के दैनिक जीवन के कार्यों को अलग प्रकार से नवाचारी रूप से सम्पादित करने के प्रयास करें ताकि प्रयासों में सकारात्मक आउटपुट आ सके। 

वे मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रमुख विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। 

बैठक में उन्होंने हीट वेव के प्रबंधन को लेकर चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सबसे पहले चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए चिकित्सा संस्थानों की, बांगड़ मेडिकल कॉलेज, एंबुलेंस की स्थिति, स्वीकृत पदों व पद स्थापित कार्मिकों, मैन पॉवर की स्थिति के बारे में, हीट वेव प्रबंधन में आवश्यक संसाधनों की स्थिति के बारे में ली।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल व बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक डॉ.पीसी व्यास ने वाटर कूलर, एसी, कूलर की संख्या व चालू उपकरण एवं स्थिति के बारे में, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में हीट वेव से कोई मृत्यु नही हुई है। इस दौरान प्रभारी सचिव ने सभी चिकित्सा संस्थानों में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में बिजली व पानी की स्थिति, उपलब्धता तथा वितरण के बारे में संबंधित अधिकारियों से लेते हुए कहा कि इन बिन्दुओं पर संवेदनशील एवं अधिक सतर्कता बरतते हुए इन मामलों में त्वरित रुप से कारवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर ई-फाइलिंग के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पाली जिले में ई-फाइलिंग के कार्यों के बारे में संतोष जताते हुए मॉनिटरिंग के साथ समयबद्धता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के कार्या के बारे में, पशु पालन विभाग से गौशालाओं की स्थिति, वहां पर चारे पानी की व्यवस्था, पशु चिकित्सा की उपलब्धता के साथ-साथ संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग, भू-आंवटन के प्रकरणों की जानकारी, भूमि-रूपातंरण, राजस्व प्रकरण, जिला रैंकिंग स्थिति, उच्च अधिकारियों के भ्रमण कार्यक्रम, रात्रि विश्राम, जनसुनवाई व त्रिस्तरीय जनसुनवाई की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने माईनिंग, औषधि नियंत्रक व खाद्य निरीक्षक के कार्यों, जल संसाधन व जल ग्रहण विकास कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी समीक्षा कर प्रगति जानी। 

           दी उपयोगी जानकारी

बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभासिंह ने प्रभारी सचिव को अवगत कराया कि जिले में कई ऐसे कार्यालयों के संभाग स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की गई है। इन कार्यालयों में संभागीय स्तर के अधिकारियों के बैठक की व्यवस्था करवाने के बारे में आग्रह किया है। बैठक में डॉ.प्रतिभासिंह ने नवगठित पाली संभाग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पाली संभागीय आयुक्त कार्यालय को नवीन भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही वहां पर ई-फाइलिंग के माध्यम से समस्त कार्य संपादित किया जा रहा है। संभागीय कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों की संख्या के बारे में, संभाग में प्रत्येक जिले में जाकर रात्रि चौपालों में जाकर पानी बिजली की समस्याओं को प्रमुखता से सुनते हुए उनके निराकरण के निर्देश देकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरएमआरएस की बैठक आयोजित कर बांगड चिकित्सालय के लिये 15-15 एसी व कूलर की खरीद के लिये स्वीकृति करवायी है। 

बैठक में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने प्रभारी सचिव को पाली जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों व योजनाओं का फीडबेक देकर जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने जिले में कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देकर अपराध रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। प्रभारी सचिव ने बिना एसी चलाये ली मैराथन बैठक, बिजली बचाने का  संदेश दिया ।

बैठक में प्रभारी सचिव किशन ने कहा कि जिले में जून माह के अंतिम सप्ताह से वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पाली जिले में करीब दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा पौधारोपण अभियान में मात्र पौधा रोपकर औपचारिकता नहीं करें, बल्कि उस पौधे की पूरी सार संभाल तक कर अपना फर्ज अदा करें। उन्होंने इस मौके पर सभी अधिकारियों को पौधे लगाने की हिदायत दी। 

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूलसिंह यादव, एडीएम डॉ.राजेश गोयल, एडीएम (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार, जिला परिषद के सीईओ नंदकिशोर राजोरा, यूआईटी सचिव डॉ.पूजा सक्सेना, पाली उपखंड अधिकारी अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।