ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आमजन की समस्याओं को सुनकर दिए निराकारण के निर्देश
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आमजन की समस्याओं को सुनकर दिए निराकारण के निर्देश
पाली/राज्य सरकार की त्रि स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत आज ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त ने गुंदोज में व जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने आज गुरुवार को सोजत के रूपवास में जनसुनवाई की व आमजन के प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए ।उन्होंने मौके पर हाथों हाथ 6 प्रकरणों का निस्तारण किए जिससे आमजन को काफी राहत मिली व अन्य प्रकरणो के निस्तारण के निर्देश दिए।
आज हुई जनसुनवाई में अतिक्रमण , ग्रामवासियों की समस्याओं के ज्ञापन ,पानी ,बिजली ,रोडवेज व अन्य विभागों संबंधी कुल चौतीस प्रकरण आये ।जिनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । इस अवसर पर सोजत उपखंड अधिकारी, कुसुमलता चौहान ,तहसीलदार ,विकास अधिकारी, स्थानीय स्तर के अन्य अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।