ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आमजन की समस्याओं को सुनकर दिए निराकारण के निर्देश

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आमजन की समस्याओं को सुनकर दिए निराकारण के निर्देश
Photo the bhaswar times (dk@pali)
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आमजन की समस्याओं को सुनकर दिए निराकारण के निर्देश

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आमजन की समस्याओं को सुनकर दिए निराकारण के निर्देश

पाली/राज्य सरकार की त्रि स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत आज ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त ने गुंदोज में व जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने आज गुरुवार को सोजत के रूपवास में जनसुनवाई की व आमजन के प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए ।उन्होंने मौके पर हाथों हाथ 6 प्रकरणों का निस्तारण किए जिससे आमजन को काफी राहत मिली व अन्य प्रकरणो के निस्तारण के निर्देश दिए।

आज हुई जनसुनवाई में अतिक्रमण , ग्रामवासियों की समस्याओं के ज्ञापन ,पानी ,बिजली ,रोडवेज व अन्य विभागों संबंधी कुल चौतीस प्रकरण आये ।जिनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । इस अवसर पर सोजत उपखंड अधिकारी, कुसुमलता चौहान ,तहसीलदार ,विकास अधिकारी, स्थानीय स्तर के अन्य अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।