पुलिस की मोजुदगी में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

पुलिस की मोजुदगी में हटाया गया अवैध अतिक्रमण
Photo the bhaswar times

पुलिस की मोजुदगी में हटाया गया अवैध अतिक्रमण।

पाली/कोटवाली थाना क्षेत्र के  शहीद भगतसिंह कॉलोनी (BPL कॉलोनी) में क्वार्टर के आगे अवैध रूप से दो पक्के कमरों का एक महिला ने निर्माण करवा दिया था। शिकायत मिलने पर सोमवार को नगर परिषद टीम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

नगर परिषद अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी बादलसिंह ने बताया कि शहर के शहीद भगतसिंह कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर बने हुए है। यहा सविता पत्नी मोहनलाल रहते थे जिसने अपने क्वार्टर के आगे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दो पक्के कमरों का निर्माण करवा रखा था। इसकी शिकायत मिलने पर सोमवार दोपहर को पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया।

सविता नाम की यह महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने का काम करती है। इसको लेकर उसके खिलाफ मुकदमें भी दर्ज है।

फिलहाल सविता फरार चल रही है। बता दे कि गत दिनों कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सविता के क्वार्टर से मादक पदार्थ पकड़ा था।