राजस्थान दिवस के अवसर पर हुए विविध आयोजन मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर हुए विविध आयोजन मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित ।
द भास्वर टाईम्स समाचार न्यूज नेटवर्क
जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर प्रस्तुति देने वाले लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
पाली / पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन पाली द्वारा लखोटिया उद्यान में राजस्थानी लोक कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करवाया गया जिसमें राजस्थान के विभिन्न प्रांतो से आए हुए लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ लोकसभ आमचुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन गतिविधियां आयोजित की गयी जिसमे मतदाताओं को आने वाले 26 अप्रैल को बढ़ चढ़ के मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी संदेश का प्रचार भी किया तथा कार्यक्रमों स्थल पर रंग बिरंगी रंगोली का निर्माण किया गया व हस्ताक्षर अभियान के तहत मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाये गए। इस मौके पर रणकपुर स्थित जैन मंदिर एवं सूर्य मंदिर में भी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। दिलावर खान, जोधपुर
कच्छी घोड़ी कार्यक्रम प्रस्तुति स्थल- राजेन्द्र, जोधपुर शहनाई वादन कार्यक्रम प्रस्तुति स्थल- लखौटिया उधान कासम खान लंगा, फलौदी लंगा कार्यक्रम प्रस्तुति स्थल-लखौटिया उधान , कालूनाथ
कालबेलिया कार्यक्रम दुर्गा देवी ,तेरहताली , तगाराम सफेद गैर श्यामाराम ढोली तीन ढ़ोल नैनुराम, जोधपुर रावणहत्था ,राजुलाल शर्मा, निवाई ,कच्छी घोड़ी प्रस्तुति स्थल- रणकपुर जैन मन्दिर, रणकपुर , सिकंदर खान, फलौदी लगा कार्यक्रम प्रस्तुति स्थल- रणकपुर जैन मन्दिर, रणकपुर में प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर ऊपखण्ड अधिकारी, अशोक कुमार, तहसीलदार, जितेंद्र बबेरवाल
आदि अन्य अधिकारी , स्वीप के कार्मिक व आमजन मौजूद रहे।
[