पाली संभागीय आयुक्त भवन अब डाक बंगले में होंगा संचालित

पाली संभागीय आयुक्त भवन अब डाक बंगले में होंगा संचालित
Photo the bhaswar times (dk@pali)
पाली संभागीय आयुक्त भवन अब डाक बंगले में होंगा संचालित

पाली संभागीय आयुक्त भवन अब डाक बंगले में होंगा संचालित।

पाली/ पाली मुख्यालय पर गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के नवीन भवन का शुभारंभ संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह ने किया।इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सिंह ने कहा की राज्य सरकार ने मार्च माह तक पाली संभागीय आयुक्त कार्यालय को ई-फाइलिंग करने के निर्देश दिए थे। लेकिन हमने समय सीमा से पूर्व 28 फरवरी को ही संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपडेट कर दिए।

इसी प्रकार अब संभागीय आयुक्त कार्यालय में नियमित जनसुनवाई भी हो रही है। जहां चारों जिले से परिवादी आ रहे है उनकी परिवेदनाओं को सम्बंधित विभागों को भेजकर निस्तारण किया जा रहा है।

नए भवन में अब पर्याप्त स्थान होने के कारण स्टाफ को भी कार्य करने में सहूलियत होगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, यूआईटी सचिव, डॉ पूजा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य सहित कई  रहें।