मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग मुस्तैद

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग मुस्तैद

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग मुस्तैद

पाली/जिले में मौसमी बीमारियों मलेरिया ड़ेंगू वायरल प्रकोप को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग उच्चाधिकारियों की निगरानी में एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ-साथ आमजन को जागरूक करने में जुटा हुआ है।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं-डाॅ. मारवाल

सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों के मौसम को देखते हुए इसके बचाव व रोकथाम के लिए जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाए हैं। विभाग की ओर से रोकथाम व बचाव के लिए पाली शहर सहित जिले के सभी ब्लाॅकों में एन्टीलार्वल गतिविधियां की जा रही है। साथ ही सर्वे व जागरूकता के लिए स्वास्थ्य दल अपने-अपने संबंधित क्षेंत्रों के घरों मे भ्रमण कर रहे है। साथ ही मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य दल डोर टू डोर जाकर बचाव व रोकथाम के लिए गतिविधिया कर रहे है। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विजेन्द्रपालसिंह चूंडावत ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्डवाइज टीमें गठित की गई हैं जिसमें एएनएम, आषा सहयोगिनी एवं अन्य नर्सिग स्टाफ लगाया गया है। तथा संबंधित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जनता क्लिनिक के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं हैल्थ सुपरवाईजर फील्ड में जाकर एंटीलार्वा गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं तथा सहयोगात्मक सुपरविजन एवं माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा मंगलवार को 11788 घरों का सर्वे ओडीके मरुधर एप द्वारा किया गया है, जिनमें एंटीलार्वा गतिविधियां संपादित की जा रही हैं।