प्रधान पैलेस जीरोता में रूके पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

प्रधान पैलेस जीरोता में रूके पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट
दौसा। एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बुधवार को जयपुर से जमवारामगढ़ के भवानी गांव में जाते समय प्रधान पैलेस जीरोता में रूके। यहां लवाण प्रधान बीना बैरवा व पूर्व प्रधान डीसी बैरवा के नेतृत्व में सचिन पायलट का स्वागत किया गया। इस दौरान युवा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सचिन पायलट जिंदाबाद व सचिन पायलट आई लव यूं के नारे लगाए। वहीं दौसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में सचिन पायलट का स्वागत किया गया।