हेलमेट और सीट बेल्ट का रखें विशेष ध्यान छात्राओं को किया यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

हेलमेट और सीट बेल्ट का रखें विशेष ध्यान छात्राओं को किया यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
पाली/जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता पाली संयुक्त तत्वधान में राजकीय बागड़ महाविद्यालय पाली में गुरूवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने एवं राजस्थान मरू उडान कार्यक्रम अन्तर्गत सत्रवार महिलाओं/युवतियो को वाहन चालन कोर्स/यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ सुरक्षित वाहन चालन की जानकारी एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे यातायात पुलिस से सब इंस्पेक्टर हिंगलाज दान ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह को सड़क सुरक्षा माह अभियान के रूप में मनाया जाता है। सडक दुर्घटनाओं को रोकने और सडक सुरक्षा में सुधार लाने के लिए चलाया जाने वाला अभियान है, सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढाना, जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करना है सड़क दुर्घटना के मामले भारत में ज्यादातर सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग नहीं करने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने से सड़क दुर्घटना हो रहे है। आज के युवा देश का भविष्य है इसलिए आपकी सुरक्षा आप स्वयं को करनी होगी। इसके लिए सभी युवा साथियो को सर्वप्रथम लर्निग लाइसेंस बनवाना चाहिए बिना लाइसेंस के गाडी न चलाए आपकी एक लापरवाही आपके परिवार के लिए दुःख दे सकती है। इसी के साथ सड़क अभियान के तहत् सराहनीय योगदान देने वाले माय भारत के युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें हर्षिता, छगन, पन्नु, लक्ष्मी, दीपशिखा, संतोष, योगेश को सम्मानित किया गया।
वही डॉ. सुमन चौधरी ने PCOD एवं महामारी से संबंधित समस्याओं के निवारण के उपाय बताए । प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 से 23 जनवरी 2025 के अंतर्गत सराहनीय योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वमैत्री शेखावत ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ संगीता आर्य, मानवी शेखावत, छैै प्रभारी मनीष, रश्मि त्रिवेदी, नेहरू युवा केन्द्र से भवर सिंह राजपुरोहित एवं 60 बालिकाए उपस्थित रही।