महावीर इंटरनेशनल द्वारा व्हील चेयर की भेंट।

महावीर इंटरनेशनल द्वारा व्हील चेयर की भेंट।
Photo the bhaswar times (dk@pali)

महावीर इंटरनेशनल द्वारा व्हील चेयर की भेंट।

पाली।महावीर इंटरनेशनल पाली केन्द्र के तत्वावधान में स्थानीय अपनाघर आश्रम में चेयरमैन तेजपाल जैन एवं सचिव नवीन मेहता ने जानकारी देकर बताया कि अपनाघर के रहवासी प्रभुजनो को भोजन खिलाया गया एवं आश्रम के रहवासी प्रभुजनो की सुविधा हेतु संस्था के अमरचन्द  बोहरा, राजेन्द्र  मेहता , नरेंद्र माछर  महावीर महावीर इंटरनेशनल द्वारा व्हीलचेयर प्रदान की गई ।

इस दोरान संस्था के पियूष चोपड़ा, हर्षिल, गौतम रेड, संजय निम्बार्क, सुरेश मेहता आदि सदस्य उपस्थित रहे।