पाली शहर के ओवरब्रीज पर डेयरी कर्मचारी के साथ मारपीट कर डकैती का प्रयास करने की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पाली शहर के ओवरब्रीज पर डेयरी कर्मचारी के साथ मारपीट कर डकैती का प्रयास करने की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश
Photo the bhaswar times (dk@pali)

पाली शहर के ओवरब्रीज पर डेयरी कर्मचारी के साथ मारपीट कर डकैती का प्रयास करने की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश।


पाली/जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया की पाली शहर में बढ रही चोरी, नकबजनी, लुट की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुल्जीमानो की धरपकड हेतु  टीम का गठन किया गया। इसी दौरान एक 
प्रार्थी द्वारा  रिपोर्ट पेश कि रिपोर्ट अनुसार मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दिन दहाडे आम रास्ते पर डकैती करने के प्रयास करने की घटना की गम्भीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा आम-सूचना संकलन, घटनास्थल के आस- पास पाली व शहर में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर संदिग्ध व्यक्तियो की मुखबीरो की मदद से पहचान कर पुलिस थाना औ.क्षेत्र की टीम द्वारा कड़ी मेहनत से डकैती करने का प्रयास करने वाली गैंग के मुख्य साजिशकर्ता हिस्ट्रीशीटर सोहन भाट सहित पांच शातिर अभियुक्त बापर्दा गिरफतार ।

                इनकी रही विशेष भुमिका 
 भंवरलाल पुलिस थानाऔद्यागिक क्षेत्र पाली  और दिनेश कुमार थाना औद्यागिक क्षेत्र पाली।

             इनका रहा महत्त्वपूर्ण सहयोग

            ओमप्रकाश, हेमाराम, रमेश, दलाराम ,
      हरिमोहन,जगदीश, अशोक  पुलिस थाना औद्योगिक         क्षेत्र पाली और अमरीशपुरी साईबर सैल पाली ।