बहन की लव मैरिज से नाराज साले ने मिलकर जीजा को पीटाकर किया घायल

बहन की लव मैरिज से नाराज साले ने मिलकर जीजा को पीटाकर किया घायल।
पाली, में दिनदाहड़े कार और बाइक पर आए करीब 10-12 लोगों ने एक कार को घेर कर उसमें एक युवक को बाहर निकाली उस पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। कार में सवार दोनों युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। इतने में मौके पर लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमले में घायल युवक को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
कोतवाली थाने के ए एस आई सम्पतराज ने बताया कि बिलाड़ा के बिजवाड़िया निवासी 30 साल का राकेश खिंची पुत्र छगनलाल खटीक अपने दोस्त के साथ कार से एसपी ऑफिस से कोतवाली थाने की तरफ जा रहा था। इस दौरान व्यास सर्किल के निकट कार और बाइक पर आए 10-12 लोगों ने इनकी गाड़ी को घेर लिया और राकेश खिंची को कार से बाहर निकाल उस पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस दौरान कार में सवार राकेश का दोस्त मौका देख कार से निकलकर भाग गया। आरोपियों ने राकेश खिंची के सिर पर लोहे के पाइप से तीन-चार वार किए और पैर पर दो-तीन वार किए। बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए राकेश खिंची संभागीय आयुक्त के कार्यालय की तरफ भागा।घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बांगड़ हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गई!