जिले में भाजपा पार्टी ने किया कार्यशाला का किया आयोजन।

जिले में भाजपा पार्टी ने किया कार्यशाला का किया आयोजन।
पाली।भारतीय जनता पार्टी कि कार्यशाला आज रत्नेश्वर महादेव मंदिर आदर्श नगर मे आयोजित हुई ।जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि इस अभियान मे प्रत्येक बूथ पर लाभार्थी परिवार से संपर्क करना केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओ मे आमजन को फायदा पहुंचा, प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि गरीब कल्याण अन्न योजना प्रधानमन्त्री आवास योजना जल जीवन मिशन जन धन योजना उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत सहित सभी योजनाओ के लाभार्थी से सम्पर्क करना चुनाव से पहले सबसे महत्वपूर्ण अभियान इस अभियान के प्रदेश संयोजक सावलाराम देवासी ने कहा की प्रत्येक बूथ गांव तक लाभार्थी से मिलकर केन्द्र सरकार की योजनाओ से आमजन को हो रहै लाभ के बारे मे बताना प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान मे अपनी - अपनी भुमिका निभानी है। कार्यक्रम जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्री व लोकसभा सयोजक लक्ष्मीनारायण दवे, विधायक केसाराम चौधरी, कार्यक्रम संयोजक नरपतसिंह राजपुरोहित ,मोहनजाट, सुनिल भडारी ,पकझ त्रिवेदी ,राम किशोर साबू, निशांत दवे, मुकेश नाबरिया एवम मंडल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी उपस्थित रहै।