पाइप लाइन लीकेज होने से व्यर्थ बह गया हजारों लीटर पानी जिम्मेदार आँखे बूंद कर बैठे रहे

पाइप लाइन लीकेज होने से व्यर्थ बह गया हजारों लीटर पानी जिम्मेदार आँखे बूंद कर बैठे रहे
दौसा। शहर के गुप्तेश्वर रोड़ पर गुरूवार को पाइप लाइन लीकेज होने से सड़क पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। लेकिन जलदाय विभाग के जिम्मेदार अफसर आँखे बूंद कर बैठे रहे। पाइप लाइन लीकेज की सुचना देने के बावजूद जलदाय विभाग के जिम्मेदार अफसर ठीक करने नही पहुंचे। ऐसे में सड़क पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि पाइप लाइन लीकेज होने से यहां सुबह से ही सड़क पर पानी बह रहा है। इसकी सुचना जलदाय विभाग को भी दी लेकिन शाम ही हो गई। लेकिन अबतक ठीक करने जलदाय विभाग से कोई नही आया। यहां से निकल रहे तेज रफ्तार वाहनों से पैदल निकल रहे कई व्यक्तियों के कपड़े भी खराब हो गए। हजारों लीटर पानी बह चुका लेकिन ठीक करने कोई नही आया। जलदाय विभाग के जिम्मेदार अफसर अपनी कुर्सी ही नहीं छोड़ते ऑफिस और चाय की दुकानों पर बैठ कर गपशप मारते रहते है। शहर में पाइप लाइन लीकेज हो जाने पर उसे समय पर ठीक करने के लिए कोई भी समय पर नही पहुंचता है।