पैदल यात्री को दुर्घटना से बचाने के लिए 3लाख से अधिक रेडियम स्टिकर लगाकर लोगो को किया जागरुक

पैदल यात्री को दुर्घटना से बचाने के लिए 3लाख से अधिक रेडियम स्टिकर लगाकर लोगो को किया जागरुक।
पाली/राजस्थान प्रदेश का आस्था का केंद्र बाबा रामदेव मंदिर इनके श्रद्धालु राजस्थान एवम राजस्थान के अन्य राज्यों से पैदल चलकर बाबा के दर्शन करने के लिए पोकरण रामदेवरा लोग जाते हैं उपरांत लोगों की इतनी भावना की 100 से 500 किलोमीटर तक पैदल चलकर रामदेवरा बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए लोग जाते हैं। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। पाली शहर के एक टोल प्लाजा के पास में लगे टेबल पर आने - जानें वाले यात्रियों के लिए रेडियम रिपलेटर स्टिकर और हैंडबेल्ट लगाकर लोगो को प्रेरित कर रहे हैं यह एक जानी-मानी कम्पनी के निर्देशन में रेडियम स्टिकर लगा लोगो को जागरूक कर रहे है ताकी दुर्घटना से बचा जा सके। जानकारी अनुसार करीबन 3 वर्षों से सी एच आर मैनेजर फिरोज खान सेवाए दे रहे हैं।
वर्जन : सी एच आर कम्पनी के मेनेजर फिरोज खान ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं राजस्थान परिवहन निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के निर्देशानुसार कार्य किए जा रहे हैं।अभी तक गिनीज आंकड़े अनुसार पीछले तीन वर्षो से करीबन 3लाख से अधिक लोगों के हैंडबेल्ट एवं स्टिकर लगाकर जागरुक किया गया । खान का कहना है कि रामदेवरा पैदल यात्रा करने वाले लोगो को रात्रि में भी पैदल चलना पड़ता हैं इस कारण पैदल चलने वाले कि कहीं दुर्घटना के शिकार न हो इसलिए बैंग अन्य जगहों पर रेडियम स्टीकर और हाथो में हैंड बेल्ट लगाएं जाते है ताकी रात्रि में पैदल चलने वाले के हाथो में लगे रिपलेटर स्टीकर से अगले वाहन को दिख सके ताकी दुर्घटना से बचा जा सकता है।