पूर्व बिपरजॉय के दौरान हुई अतिवृष्टि से किसानों को अनुदान राहत देने की मांग।
Demand,to,provide,grant,relief,to,farmers,due,to,excessive,rainfall,during,the,previous,Biparjoy.

पूर्व बिपरजॉय के दौरान हुई अतिवृष्टि से किसानों को अनुदान राहत देने की मांग।
पाली(भास्वर टाईम्स)भारतीय किसान यूनियन टिकेट के पाली जिला अध्यक्ष मदन सिंह जागरवाल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र व फैक्स भेज कर बजट रिप्लाई में पाली जिले में पिछले वर्ष बिपरजॉय और अतिवृष्टि से किसानों फसल खराब हुई फसलों का अनुदान व राहत पैकेज देने की मांग की।पिछली सरकार ने नुकसान का आंकलन भी करवाया था उसके बाद अक्टूबर में बे मौसम की बारिश से खड़ी और कटी फसल मूंग,ज्वार,बाजरा,मोठ गवार, आदि शत प्रतिशत खराब हुई थी और जिसके कारण किसान पूरी तरह से बर्बाद हुआ है। इस मांग को लेकर पाली विधायक भीमराज जी भाटी व भारतीय किसान यूनियन संगठन ने जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था।