breaking News।।असामाजिक तत्व को बक्सा नहीं जाएगा ।।शांति सद्भावना समिति की बैठकआयोजित।
breaking News।।असामाजिक तत्व को बक्सा नहीं जाएगा ।।शांति सद्भावना समिति की बैठकआयोजित।
शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक
सभी लोग मिलजुलक़र शांति सद्भाव के साथ बनाएं पर्व त्यौहार
जिला कलेक्टरएल.एन.मंत्री
पाली14 मार्च/ जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री, की अध्यक्षता में आज गुरुवार को आगामी दिनों में विभिन त्यौहार ,उत्सव, व धार्मिक आयोजनों होलिका दहन 24 मार्च एवं 25 मार्च को धुलंडी (होली) रमजान ,महावीर जयंती ,रामनवमीं आदि पर्व के दौरान अपेक्षित व्यवस्थाएं करने संबंधी शांति एवम सदभावना समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर मंत्री ने शांति समिति के सदस्यों के साथ शांतिपूर्ण आयोजनों को लेकर चर्चा की औऱ सुझाव लिए। इस अवसर पर होली दहन पर्व, 25 मार्च को धुलंडी पर्व व गैर, एवं दिनांक 26 मार्च को पाली शहर में बादशाह की सवारी में विभिन व्यवस्थाओ के बारे में . उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इन पर्वो के दौरान दोनों पक्षों में शांति एवं सद्भावना कायम रखने के लिए व होली पर्व परम्परागत रूप से शांति एवं सद्भावना से मनाया जाना चाहियें । होली खेलने के दौरान अनिच्छुक व्यक्तियों / महिलाओं पर रंग नहीं डालने , पाली शहर में दिनाक 25मार्च को निकाले जाने वाली गैर के मार्गों का पूर्व में प्रशासनिक, पुलिस एवं नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करेंगे तथा रास्तों में कोई अवरोध व बाधा हो तो उसे पहले ही हटा लिया जाने के लिए कहा ।साथ ही इसमें गैर का मार्ग पूर्वानुसार ही रहेगा। .उन्होंने गैर के रास्तों पर आने वाले मकानों की छतों / बालकॉनियों पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी नहीं होने देना। महिलाओं / लड़कियों / वृद्धों या किसी व्यक्ति पर अवांछित प्रकार से गुब्बारें व प्लास्टिक की थैलियां फेंकने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाना व जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किये जाने के लिए कहा ।
उन्होंने सभी सम्बद्ध विभागों के अधिकारीगण अपने विभाग से संबंधित सभी अपेक्षित आवश्यक कार्य यथा बिजली, पानी की पर्याप्त आपूर्ति, सड़कों का पेचवर्क, रोड-लाईट, फायर बिग्रेड एम्बुलेन्स, जीवन रक्षक दवाओं, मय चिकित्सा दल तैयार करने के लिए निर्देश दिए ।साथ ही. गैर, बादशाह की सवारी एवं शीतला सप्तमी के मेलें के दौरान क्लोज सर्किट टी.वी. सेट लगाना एवं ड्रोन आदि की व्यवस्था आयुक्त नगरपरिषद पाली द्वारा सुनिश्चित की जाने के लिए कहा व संवेदनशील/अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस बल तैनाती के साथ प्रशासनिक अधिकारी प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे।
.सभी ने शांति समिति के सदस्यगण ने पुलिस प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिया।।
25मार्च को पाली शहर में होली पर्व के दौरान निकाली जाने वाली गैर का रूट चार्ट 10 ए एम पर भेरूजी मंदिर धानमंडी सर्राफा की गली, बिकानेरियों बास, पानी दरवाजा सुनार्थ का बारा, अगरदास की गली, रामबास, नाड़ी गोहल्ला, बिडलों का बास, बादशाह का अण्डा, सर्राफा बाजार, फतेहपुरिया की पोल, शाहजी का चौक, सोमनाथ, धोलाचीतरा, सोगनाथ, बढी
5.00 पी.एम. बहापुरी जोधपुरिया बास की बारी जोधपुरियां बास की बारी से प्यारा चौक
8.00 से 10.30 प्यारा चौक से छोटी ब्रह्मपुरी, झुरों का बास, पुराना बश स्टेण्ड, पुलिस थाना, खजांचियों का वास, बुडीगर बाजार से धानमण्डी पुष्करणा ब्राह्मण समाज की गैर
इसी दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज अदा किये जाने का विवरण
5-5.30 पीएम ईशारी नमाज प्यारा चौक मस्जिद
6-6.30 पीएम मगरीद की नमाज। -8.30 पीएम अंतिम नमाज
दिनांक 26.मार्च को बादशाह-बीरबल शाहजादा के मेले का रूट चार्ट इस प्रकार रहेगा समय 6पीएम से धानमण्डी, सोमनाथ, भैरूघाट, पानी दरवाजा, बादशाह का झण्डा, सर्राफा बाजार, धानमण्डी रहेगा।
बैठक में पाली विधायक, भीमराज भाटी , पुलिस अधीक्षक, चुनाराम जाट, नगर परिषद सभापति, रेखा राकेश भाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ,सीलिंग, भवानी सिंह पवार, आदि ने भी इस बारे में अपने विचार व्यक्त किये व बैठक में पूर्व सभापति , महेंद्र बोहरा सहित शांति समिति के विभिन्न सदस्य प्रदीप हिंगड़, मूल सिंह भाटी,उगम राज, शंभू लाल शर्मा, सज्जन धारोलिया, इब्राहिम सिलावट , सलीम मिस्कीन वह अन्य वर्गों वी समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।