पुलिस सुरक्षा के बीच जमा हुई ईवीएम मशीन

पुलिस सुरक्षा के बीच जमा हुई ईवीएम मशीन
पाली लोकसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टिया पाली के बांगड़ कॉलेज पहुंची। जहा शुक्रवार देर रात तक EVM जमा करवाते पॉलिंग पार्टियां नजर आई। रात सवा 3 बजे तक बाली विधान सभा एरिए में मतदान करवाने गई पोलिंग पार्टिया ईवीएम जमा कराने के लिए मशक्कत करते नजर आएं। और जिन्होंने ईवीएम जमा करवा दी। उस टीम के चेहरे ऐसे चमक रहे थे मानो उन्होंने जंग जीत ली। अपने पर्सनल वाहन लेकर आने वाले देर रात को ही गाड़ियों से घर जाते नजर आएं तो कई पोलिंग पार्टिया कॉलेज ग्राउंड में रेस्ट हाऊस में आराम करते दिखे। बांगड़ कॉलेज के बाहर मुख्य गेट के पास देर रात तक चाय, नाश्ते की दुकानें खुली नजर आई। जहा पोलिंग पार्टिया के लोग चाय नाश्ता करते दिखे। Adm पाली राजेश गोयल, co सिटी जितेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई अधिकारी देर रात तक कॉलेज ग्राउंड में जमे नजर आए। ताकि शांति पूर्ण ढंग से ईवीएम जमा हो सके।