फागोमहोत्स रंगो में रंगी महिलाए गाए गीत

फागोमहोत्स रंगो में रंगी महिलाए गाए गीत
पाली/ग्रामीण वैष्णव समाज चतु: सम्प्रदाय (प्रथम) महिला मंडल का फागोत्सव ग्रामीण वैष्णव समाज चतु: सम्प्रदाय (प्रथम) राजेन्द्र नगर भालेलाव रोड़ पाली स्थित समाजभवन में मनाया गया। फागोत्सव में गणेश महिला मंडल द्वारा होली पर भजन प्रस्तुत किए गए। । महिलाओ ने भजन गाए ।
एक भजनों पर समाज की महिलाओं ने नृत्य कर राधा-कृष्ण संग होली खेली। राधा बनी नीरज व कृष्ण बने तनीषा ने नृत्य कर
होली के भजनों के साथ ग्रामीण वैष्णव समाज चतु: सम्प्रदाय (प्रथम) महिला मंडल की
महिलाओं ने नृत्य और फूल-पंखुड़ियों की होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाई दी।
ग्रामीण वैष्णव चतु: सम्प्रदाय राजेन्द्र नगर (प्रथम) महिला मंडल की सदस्य सरोज वैष्णव,पुष्पा वैष्णव,मनीषा वैष्णव,गायत्री वैष्णव,गुड्डी वैष्णव,ममता वैष्णव,प्रभावती वैष्णव,बसन्ती देवी,मंजुलता,निशा वैष्णव,कन्या देवी,तारा देवी,सन्तोष देवी इत्यादि